क्या पाकिस्तान में फिर होगा तख्तापलट? क्या पाकिस्तान में फिर सेना का होगा विद्रोह? मेमोगेट केस पर गिलानी के एक बयान से पाकिस्तान में उथल-पुथल मची हुई है. पहले वहां के रक्षा सचिव बर्खास्त हुए और फिर सेना ने कोर कमांडर्स की आपात बैठक कर ली. ब्रिगेड 111 के कमांडर भी हटा दिए गए.