अब से महज 36 घंटे बाद क्या दुनिया से एक पूरी सभ्यता का वजूद मिटना शुरू हो जाएगा. 21 मई 2011 ये वो तारीख है जो महाविनाश की अफवाह की गवाह बनने जा रही है. इस अफवाह को दावा बनाकर पेश किया है एक धर्मगुरू ने. हालांकि ज्यादातर लोगों को इस दावे पर यकीन नहीं है. लेकिन इन धर्मगुरू पर यकीन रखने वाले तो अब इस अफवाह को सच भी मान रहे हैं.