अमेरिका के फीनिक्स में छाया घने धूल का गुबार छा गया. हबूब नाम का ये धूल का गुबार पूरे साउथ वेस्ट ऐरीजोना में छा गया. धूल का गुबार छंटने के बाद इस इलाके में जोरदार बारिश हुई जिससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.