पूरा यूरोप जबर्दस्त बर्फबारी से परेशान है, जर्मनी से लेकर बोस्निया तक सब जगह हालात बिगड़े हुए हैं. पारा शून्य से नीचे जा चुका है. उड़ाने बंद हैं, सड़कों पर ट्रैफिक जाम है, लेकिन मौसम की इस मार से जल्द राहत की फिलहाल संभावना नहीं दिखती.