ब्रिटेन में हुए फोन हैकिंग मामले में वहां की पुलिस ने रूपर्ट मर्डोक की करीबी और न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक रेबेका ब्रुक्स को गिरफ्तार कर लिया है. फोन हैकिंग मामले में फंसी रेबेका ब्रुक्स मंगलवार को मीडिया मामलों की समति के सामने गवाही देने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई.