एलियन हैं या नहीं ये बहस सदियों से जारी है. अलग-अलग देशों में, अलग-अलग वक़्त पर उड़न तश्तरी और एलियन को देखे जाने के दावे होते रहे हैं लेकिन इस बार एलियंस के वजूद पर ठप्पा लगाने वाली ख़बर अमेरिका से आई है.