बाढ़ का कहर झेल रहे ब्राजील में तबाही औऱ जिंदगी के बीच जंग जारी है. पानी के तेज बहाव में फंसे लोगों के लिए रस्सी से बंधी एक बास्केट उतारी गई और फिर इसी बास्केट के सहारे लोगों को हेलिकॉप्टर में खींच लिया गया. पूरे ब्राजील में कई जगह बचावकर्मियों को इसी तरह की मशक्कत करनी पड़ी.