दिल्ली और देश के मैदानी इलाकों में अभी मानसून ने दस्तक ही दी है. लेकिन देश और दुनिया के कई शहरों में बाढ़ से भयंकर बर्बादी हुई है. चीन, इंग्लैंड, रूस, पोलैंड के शहरों में सैलाब की खबरें हैं तो अपने यहां असम और अंबाला में नदियों ने विनाश का तांडव मचाय़ा है.