जर्मनी के लॉनबर्ग शहर बाढ़ का सामना कर रहा है. शहर के बीच से बहने वाली एल्बे नदी, अपनी हदों से बाहर आ चुकी है. पानी रोकने के लिए तमाम इंतज़ाम किए गए लेकिन नदी का पानी सैलाब बन कर शहर की सड़कों को डुबो रहा है.