महाशक्ति का नायक जब दूसरी बार लोकतंत्र की लड़ाई में उतरा को महानायक बन कर लौटा. बराक ओबामा ने इस जीत का श्रेय जनता को दिया. शिकागो में हजारों प्रशंसकों की भीड़ से घिरे ओबामा उन्हें संबोधित करते हुए भावुक हो गए. ये कुदरत के बवंड़र के बाद जीत की भावनाओं का लहराता हुआ समंदर था.