टाइटैनिक ये नाम तो आपने सुना ही होगा. टाइटैनिक की कहानी भी आपको पता ही होगी और अब करीब 100 साल बाद टाइटैनिक जैसी तबाही एक बार पिर देखने को मिली हैं. इटली के समंदर में एक क्रूज़ शिप रोमांस के सफर पर थी. फिर जो हुआ उसको देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे। तो देखिए कोस्टा का कोहराम.