इटली के एक मंत्री ने दावा किया है कि लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी नाटो सेना के हमले में घायल हो चुके हैं और त्रिपोली छोड़ कहीं और चले गए हैं. हालांकि दावे पर फिलहाल यकीन करना मुश्किल है क्योंकि लीबिया सरकार ने इसका खंडन किया है.