लीबिया के पूर्व शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को उनके शहर सिर्ते में मार गिराया गया है. लीबिया की अंतरिम राष्ट्रीय समिति ने राजधानी त्रिपोली में इस बात की पुष्टि कर दी है कि गद्दाफी के शहर सिर्ते पर कब्जा हो गया है.