दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाहों में से एक रहे लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी ने मरने से पहले रहम की भीख मांगी. मरने से पहले गद्दाफी ने जान की भीख मांगते हुए कहा, 'मुझे गोली मत मारो, मुझे जाने दो'.