हजारों लोगों को मौत के घाट उतारते समय बिल्कुल भी रहम नहीं खाने वाले मुअम्मर गद्दाफी के सामने जब मौत खड़ी थी तो वह रहम की भीख मांगने लगा. मरने से पहले गद्दाफी ने जान की भीख मांगते हुए कहा, 'मुझे गोली मत मारो, मुझे जाने दो'.