लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी ने खुद के देश छोड़ कर भागने की खबरों को झुठलाते हुए टेलीविजन पर ऐलान किया कि वो गद्दी नहीं छोड़ने वाले और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उन्होंने हवाई जहाज़ से गोलियां चलावाई. विरोध को जिस तरीके से कुचलने की कोशिश हो रही है उसका दुनिया भर में विरोध शुरु हो चुका है.