लीबिया का तानाशाह मोहम्मर गद्दाफी एक तरफ जहां जनविद्रोह को कुचलने की तैयारी कर रहा, वहां वह अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भी खुलेआम धमकी दे रहा है कि अगर किसी ने भी लीबिया की ओर आंख उठाकर देखा, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.