जर्मनी में एक टीवी शो के दौरान चलती कार के ऊपर से कूदने के दौरान एक शख्स की जान जाते-जाते बची. जर्मनी के शहर ड्यूसलडॉर्फ में आयोजित इस शो के दौरान 23 साल के एक शख्स सैमुअल कोच को चलती कार के ऊपर से कूदना था.