ब्रिटेन में दंगा क्या भड़का, वहां कई खूबसूरत चेहरों का दागदार सच भी सामने आने लगा. वहां एक खूबसूरत मॉडल को अपनी बहन और दोस्त के साथ दुकानों से सामान लूटते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मॉडल की बहन का नाम एलिसिया है जबकि उसकी दोस्त का नाम है डॉनेस बिसासेर.