पोलैंड के डैन्स्क शहर में सैंकड़ों साल पुराने सोने के जेवरात मिले हैं. एक शक्स खेतों के पास से गुजर रहा था. तभी उसे मिट्टी में चमकती हुई चीज वहां पड़ी दिखी. उसने फौरन इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी. जांच में वहां से सोने के कई गहने और जेवरात मिले.