अमेरिका और उसके आसपास के मुल्क इन दिनों समुद्री तूफ़ान का हमला झेल रहे हैं. सैंडी नाम के इस हरीकेन ने अमेरिका के समुद्रतटीय इलाकों में दहशत फैला रखी है. बोस्टन, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर और फिलाडेल्फिया में तूफ़ान से बड़ी तबाही का अंदेशा है. न्यू जर्सी और मैरीलैंड में सैंडी के असर से बचने के उपाय किए गए हैं.