विज्ञान ने किया है चमत्कार.ब्रिटेन में एक मां बाप ने तीन बच्चों के भ्रूण आईवीएफ तकनीकी से विकसित करवाए. दो भ्रूण तो मां के गर्भ में भेज दिए गए पर तीसरा भ्रूण ग्यारह साल तक सुरक्षित रखा गया. लिहाजा पहले दो भ्रूण से जन्मी दो जुड़वा बहनें और तीसरे भ्रूण से तीसरी बहन का जन्म हुआ 11 साल बाद.