भारत औऱ ब्राजील, दुनिया के इन दो बड़े मुल्कों को अलकायदा और तालिबान से जबर्दस्त खतरा है. ये खुलासा किया है अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने. ओकलाहामा यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में सीआईए चीफ लियोन पेनेटा ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान में जो मुहिम छेड़ी है, उसमें अल कायदा और तालिबान के कईँ टॉप कमांडर पकड़े गए हैं, उन्हीं से पूछताछ के बाद ये कहा जा सकता है कि भारत और ब्राजील के लिए अभी खतरा कम नहीं हुआ है.