इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत उम्मीद से ज़्यादा लंबी खिंची. कई दौर की बातचीत के बाद चर्चा थी कि दोनों देशों के लिए कोई खुशखबरी आने वाली है, लेकिन जब बातचीत का निचोड़ बताने के लिए दोनों विदेश मंत्री सामने आए, तो उनके पास बताने के लिए बस इतना ही था कि आगे भी बातचीत का सिलसिला चलता रहेगा.