इंडोनेशिया में 400 साल बाद जागे ज्वालामुखी ने तेजी से लावा और धुआं उगलना शुरू कर दिया है. ताना कारो इलाके के माउंट सिंगाबुंग ज्वालामुखी ने जोरदार धमाके के साथ गर्म राख और धुआं फेंकना शुरू कर.दिया. गर्म राख आसमान में 10 हजार फीट यानी करीब तीन किलोमीटर की ऊंचाई तक जा रही थी.