ईरान के पश्चिमोत्तर हिस्से में भूकंप के दो तगड़े झटकों में कम से कम 180 लोगों की मौत हो गई और 1300 लोग घायल हो गए. बचाव दल मलबे से लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत है. शनिवार को भूकंप के बाद भूकंप से क्षतिग्रस्त ताबरीज शहर के पूर्वोत्तर हिस्से में बचाव कार्य जारी है.