9/11- दस साल पुरानी ये तारीख दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की दहशत की मिसाल बन चुकी है. उस आतंकी हमले के बाद से ही पूरी दुनिया के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या, कब और कैसा होगा आतंक का अगला हमला? देखिए ओसामा के उन मंसूबों का खुलासा, जिसकी तैयारी उसने 9/11 के फौरन बाद शुरू कर दी थी.