लीबिया में तानाशाही के ख़िलाफ़ जंग राजधानी त्रिपोली के पास जा पहुंची है. कई शहरों में विद्रोहियों और गद्दाफी समर्थक सेना के बीच भयानक लड़ाई हुई है. इस बीच, ख़बर आ रही है कि त्रिपोली के नज़दीकी शहर जाबिया पर गद्दाफ़ी समर्थकों ने क़ब्ज़ा जमा लिया है.