भूकंप और सुनामी से जूझ रहे जापान के फुकुशिमा रिएक्टर में एक और धमाके की खबर है. इस बार रिएक्टर तीन में धमाका सुनाई दिया है. जापान की न्यूक्लियर सेफ्टी एजेंसी के मुताबिक रिएक्टर 3 में धमाका हाइड्रोजन ब्लास्ट के कारण हुआ है.