जापान में आई भूंकप औऱ सुनामी की तबाही के आज 7 दिन होने जा रहे हैं लेकिन अभीतक जापान में कुदरत के कहर से राहत के निशान नहीं दिख रहे. कुदरत की मार के बाद जो एटमी तबाही का खतरा जापान की करोड़ों जनता के साथ आसपास के कई मुल्कों पर मंडराया है, वो खत्म या कम होने का नाम नहीं ले रहा है.