जिस खतरे की आशंका से जापान सहमा हुआ था उसका आगाज शनिवार को हो ही गया. जापान का एक परमाणु संयंत्र हादसे का शिकार हो गया. जबरदस्त धमाके के बाद इस संयंत्र से रेडियो एक्टिव तत्व का रिसाव शुरु हो चुका है. इस संयंत्र के बीस किलोमीटर के दायरे में आपत स्थिति की घोषणा की गई है.