scorecardresearch
 
Advertisement

हर पल खतरे की तरफ बढ़ रहा जापान

हर पल खतरे की तरफ बढ़ रहा जापान

जापान हर पल खतरे की तरफ बढ़ रहा है. हेलिकॉप्टर से समुद्री पानी का छिड़काव कर फुकुशिमा एटमी प्लांट को धधकने से बचाने की कोशिश हो रही है, लेकिन कोशिश पूरी तरह कारगर नहीं दिख रही. फ्रांस के एक परमाणु सुरक्षा सलाहकार ने तो फुकुशिमा एटमी प्लांट की डेडलाइन भी खींच दी है. अगर 24 घंटे में कामयाबी नहीं मिली तो प्लांट को बचाना मुश्किल होगा.

Advertisement
Advertisement