जापान हर पल खतरे की तरफ बढ़ रहा है. हेलिकॉप्टर से समुद्री पानी का छिड़काव कर फुकुशिमा एटमी प्लांट को धधकने से बचाने की कोशिश हो रही है, लेकिन कोशिश पूरी तरह कारगर नहीं दिख रही. फ्रांस के एक परमाणु सुरक्षा सलाहकार ने तो फुकुशिमा एटमी प्लांट की डेडलाइन भी खींच दी है. अगर 24 घंटे में कामयाबी नहीं मिली तो प्लांट को बचाना मुश्किल होगा.