10 दिन हो गए जापान में भूकंप और सुनामी की त्रासदी आए हुए लेकिन अभी भी जापान में खौफ पसरा हुआ है. वजह है फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट  का रह-रहकर धधक उठना. रिएक्टर को ठंडा रखने की कोशिशें चल रही हैं ताकि रेडिएशन पर काबू पाया जा सके.