लीबिया में गद्दाफी की फौज का जो टैंक अब तक दूसरों पर गोले बरसा रहा था, वो पल भर में खुद तबाह हो गया. टैंक को टार्गेट बना कर उसपर मिसाइल से हमला होता है और पलक झपकते ही टैंक का नामोनिशान मिट जाता है.