धू-धू कर जल उठा विमान. कैलिफोर्निया के वेंटूरा में एक बोइंग 707 मिलेट्री टैंकर विमान क्रैश हुआ और फिर आग की लपटों से घिर गया. बुधवार को विमान ने कैल्फोर्निया के मुगु नैवल एयर स्टेशन से उड़ान भरी थी. उसके तुरंत बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया.