लीबिया के नए शासकों ने मुअम्मर गद्दाफी की मौत के बाद रविवार को लीबिया में आजादी की नई सुबह की घोषणा की है. करीब आठ महीने पहले बेनगाजी से शुरू हुए संघर्ष और विद्रोही परिषद एनटीसी के मुख्यालय वाले शहर बेनगाजी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.