महान ब्रिटिश राजघराने की बहू बनने जा रहीं केट मिडिल्टन को आ रहे हैं बुरे सपने. शाही राजकुमारी एक सपने से डरी हुई हैं. राजकुमारी केट पसीना-पसीना हो जाती हैं. बिंदास, बेबाक, अदामंद, ग्लैमस राजकुमारी की ये हालत क्यों है, यह कोई नहीं जानता...पर उनकी छोटी बहन के हवाले से लंदन के अखबार सन ने छापा है कि राजकुमारी केट को बार-बार आ रहा है एक सपना. देखिए पूरी रिपोर्ट...