मख्दूम शहाबुद्दीन होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री. पाकिस्तान के जियो टीवी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मखदूम शहाबुद्दीन को पीएम पद के लिए नॉमिनेट किया है. सूत्रों के मुताबिक ये फैसला देर रात राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में यह भी फैसला हुआ कि गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाएगा.