रूस के उफ़ा शहर में एक शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लग गई. इस पांच मंज़िला मॉल में कुछ कांस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरान आग लग गई. आनन-फ़ानन में लोगों को मॉल से बाहर निकाला गया. हालांकि आग की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग ज़ख़्मी हो गए. उफ़ा को वोल्गा नदी का शहर कहा जाता है.