मेक्सिको के एक शख्स ने 246 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वॉटर स्कीईँग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मेक्सिको के फर्नांडो रैना इग्लेशियस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए बोट की जगह हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और नंगे पैर 246 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वॉटर स्कीईंग की.