इटली का माउंट एटना ज्वालामुखी फिर से जाग उठा है. ज्वालामुखी घधकता लावा और धुएं का गुबार उगल रहा है. पिछले कुछ दिनों में माउंट एटना 12 दिनों के अंतराल पर तीन बार फट चुका है और इससे लावा और धुआं के अंबार निकला है. आपको बता दें माउंट एटना सक्रिय ज्लावामुखी है और 1971 से इसमें बार बार विस्फोट हो रहे हैं.