इटली में माउंट एटना का ज्वालामुखी फिर दहशत फैला रहा है. सिसली में इस ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद करीब 300 फीट ऊंची लावा की लपटें निकल रही हैं साथ ही आसमान में राख व धुंए का गुबार भी फैल गया है.