चार साल से सर्न की प्रयोगशाला में जिस सबसे बड़े प्रयोग के लिए माथापच्ची चल रही थी, उसमें वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. सर्न के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने उस गॉड पार्टिकल को ढूंढ़ निकाला है, जिससे ये ब्रह्मांड बना है. आज सर्न के वैज्ञानिक जेनेवा में प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए 40 सालों की खोज पर बड़ा खुलासा करेंगे.