नासा का अंतरिक्ष यान क्यूरियोसिटी रोवर सोमवार को मंगल ग्रह पर उतरेगा. क्यूरियोसिटी रोवर वहां की जमीन और सतह की पड़ताल करेगा ताकि ये पता लगाया जा सके कि वहां जीवन की क्या संभावना है. क्यूरियोसिटी नासा की ओर से बनाया गया अबतक का सबसे भारी और बड़ा अंतरिक्ष यान है. ये अपने साथ नासा के सबसे बेहतरीन और तकनीक संपन्न उपकरण लेकर अंतरिक्ष गया है.