क्या सितारों पर जहां बसाने का इंसानी ख्वाब अब हकीकत में बदलने वाला है ? आसमान में चमकने वाला लाल ग्रह यानि मंगल ग्रह अब मिशन क्यूरोसिटी की मुट्ठी में है. बेहद संवेदनशील और आधुनिक मशीनों से लैस ये मिशन मंगल ग्रह पर उतरते ही काम में जुट गया है.मार्स रोवर ‘क्यूरियोसिटी’ मंगल पर दो साल तक रहेगा. इस दौरान वो 19 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और भेजेगा मंगल के चप्पे चप्पे की जानकारी और तस्वीरें. इन्हीं सूचनाओं से नासा तय करेगा कि मंगल पर इंसानी बस्ती की तस्वीर क्या होगी.