धरती के पश्चिमी हिस्से में भी कुदरत मनमानी पर उतारु है. मैक्सिको में तूफान से अफरातफरी मची है. तूफान के बाद आए बाढ़ से कई इलाकों में पानी भर चुका है. सबसे ज्यादा बर्बादी उन इलाकों में हुई है जो समुद्र से सटे हैं.