क्या अश्लील फिल्मों में भी छुपे हो सकते है आतंक के सुराग. इन दिनों अमेरिकी जांच एजेंसियां इसी पड़ताल में जुटी हैं. लादेन के घर से उन्हें बड़ी तादाद में अश्लील फिल्मों की सीडी मिली हैं. जांच एजेंसियों के सामने बड़ा सवाल ये है कि अश्लील फिल्में देखना लादेन का शौक था या फिर आतंक की कोई गहरी साजिश.