बड़ा करामाती होता है लड़ाकू जहाज़ के पायलट का हेलमेट लेकिन अब इस करामाती हेलमेट में ब्रिटेन की एक कंपनी ने भर दिया है ऐसा चमत्कार, जो मामूली से हेलमेट को घातक हथियार में बदल देगा. रॉयल एयरफोर्स के लिए साजोसामान बनाने वाली कंपनी ने ऐसा हेलमेट बनाया है, जो दुश्मन को पायलट की नज़रों में कैद कर देगा और पायलट की एक आवाज़ पर मिसाइल दागकर मिटा देगा दुश्मन की हस्ती.