न्यूयार्क में भारत के काउंसल जनरल प्रभू दयाल पर गंभीर आरोप लगे हैं. दयाल पर आरोप है कि उन्होनें अपनी मेड के साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया. और यौन शोषण की भी कोशिश की. हालाकि प्रभू दयाल ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. दयाल की मेड रही संतोष भारद्वाज ने जो शिकायत दर्ज की है.