क्या आपने कभी ये देखा है या सुना है कि किसी देश के तानाशाह की मौत पर पूरा मुल्क मातम मना रहा हो. सुनकर अजीब जरुर लगता है लेकिन उत्तर कोरिया के 17 साल से तानाशाह किम जॉन्ग इल के निधन के बाद से ही क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग. हर कोई आंसूओं के समंदर में मानो डूब गया है.